: छिन्दवाड़ा की पातालकोट एक्सप्रेसट्रेन में आगरा के पास धमाके के साथलगी आग
Wed, Oct 25, 2023
छिन्दवाड़ा से दिल्ली जाने वाली "पातालकोट एक्सप्रेस" ट्रेन में आगरा के पास अचानक धमाके के साथ “आग" लग गई। घटना में ट्रेन की दो जनरल बोगी जलकर खाक हो गई। धमाके के बाद आग लगते ही बोगी में सवार यात्रियो ने कूदकर अपनी जान बचाई। रेलवे हादसे की जांच कर रहा है। ट्रेन का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन के दिल्ली से छिन्दवाड़ा आते समय आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास डिब्बों में अचानक आग लग गई। बुधवार दोपहर में घटी इस घटना के के कारणों का अभी पता नहीं है। बोगी में लगी आग में दो यात्री चपेट में आए है। ट्रेन में लगी आग लगते ही चीख पुकार मच गई और चारो तरफ “धुंआ - धुंआ फैल गया था।
भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं निकलने की सूचना मिली थी। इंजन के चौथे कोच यानी GS कोच में धुआं देखा गया था। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया है। आग की चपेट में आए दो कोच को अलग कर दिया गया है।
बताया गया कि ट्रेन में तेज धमाके बाद आग लगी थी। पातालकोट एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से झांसी के लिए रवाना हुई थी। कैंट से 8 किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई। यात्रियो ने जल्दी- जल्दी ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रेन की पूरी बोगी आग की लपटों में घिर गई थी। खबर लगते ही फायर ब्रिगेड, राहत टीम सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। रेलवे हादसे की जांच कर रहा है। बड़ी संख्। यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं।
Read more -
कुंभकरण और मेघनाद का हुआ वध, आज होगा रावण का दहन
: कुंभकरण और मेघनाद का हुआ वध, आज होगा रावण का दहन
Tue, Oct 24, 2023
एमपी न्यूज छिंदवाड़ा
। श्रीरामलीला रंगमंच छोटी बाजार में लीला के तेहरवें दिन कुम्भकर्ण वध एवं मेघनाद वध की लीला खेली गई। मण्डल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि रावण अपने राज दरबार में विराजित रहता है। तभी उसे लक्ष्मण जी के चैतन्य होने की जानकारी प्राप्त होती है। रावण विचार करके अपने अनुज कुम्भकर्ण को जाग्रत करता है। कुम्भकर्ण अपने महल में छः मास की नींद में सोया रहता है। कुम्भकर्ण के जागने के पश्चात रावण उसे पूरी स्थिति से अवगत कराता है।
कुम्भकर्ण रावण को नीति उपदेश देकर जानकी को वापस श्रीराम को सौंपने कहता है, परंतु रावण उसकी एक नहीं सुनता और युद्ध के लिए भेज देता है। इधर राम दल के शिविर में सूचना प्राप्त होती है कि कुम्भकर्ण युद्ध मैदान में राम दल को भयंकर क्षति पहुंचा रहा है। तब भगवान श्रीराम युद्ध के
मुख्य निर्देशक वीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि रावण द्वारा मेघनाद को बुलाया गया एवं युद्ध हेतु आदेशित किया गया। युद्ध में जाने से पूर्व मेघनाद अपनी विजय को सुनिश्चित करने के लिए यज्ञ करता है, परंतु उस यज्ञ को लक्ष्मण जी के नेतृत्व में वानर सेना नष्ट कर देती है। शामली इस तरह पुनः लक्ष्मण एवं मेघनाद के बीच भीषण युद्ध प्रारंभ हो जाता है। मेघनाद युद्ध में अद्वितीय पराक्रम दिखाता है, परन्तु अपनी दृढ़ इच्छा, व्रत एवं वीरता के बल पर लक्ष्मण जी मेघनाद का वध कर देते है। इसके बाद बहुत ही मार्मिक सती सुलोचना प्रसंग की लीला का मंचन हुआ, जिसमें दिखाया गया कि मेघनाद पत्नी सुलोचना श्रीराम के दल ने जाकर अपने पति का शीश मांगती है। इस प्रसंग ने सभी की आंखों में अश्रु भर दिए। श्रीराम सम्मान के साथ मेघनाद के शव को लंका को सौंप देते है।
मार्मिक सती सुलोचना प्रसंग की लीला का हुआ मंचन
मंडल के संरक्षक राजू चारणागर एवं कस्तूरचंद जैन ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत के लिए श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण एवं हनुमान जी के साथ छोटी बाजार श्री रामलीला रंगमंच से ठीक 3:00 बजे दशहरा मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। यह शोभायात्रा छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, पुराना छापाखाना से होते हुए बुधवारी बाजार से राज्यपाल चौक से ठीक 05:00 दशहरा मैदान पहुंचेगी। मंडल संरक्षक सतीश दुबे लाला ने बताया कि मंडल के संकल्प के अनुसार व रावण पुतले का दहन श्रीरामचंद्र जी के द्वारा गोधूलि बेला अर्थात 6:30 पर किया जाएगा। इसके पश्चात समिति के आतिशबाजी प्रभारी राहुल द्विवेदी के निर्देशन में इस वर्ष हैदराबाद से आई इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी।
लिए आते है, कुम्भकर्ण और श्रीराम में भीषण युद्ध होता है। श्रीराम द्वारा कुम्भकर्ण का वध किया जाता है।
: IPL 2021-DC VS PBKS जाने आज कौन से टीम जित सकते हे ?
Sun, Apr 18, 2021
मैच का विवरण
मैच - दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स - 11 वां मैच
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
समय - शाम 7:30 बजे IST, 02:00 PM GMT
लाइव कहां देखें - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पहले दो मैचों में बल्लेबाजी की परेड निकली। लेकिन पिछले दो मैचों में गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों ने सतह से काफी कुछ निकाला है। कुछ छोटे-छोटे पतन हुए हैं। दूसरे बल्लेबाजी के लिए आगे का रास्ता होना चाहिए। तापमान 60 के दशक में आर्द्रता के साथ लगभग 31 डिग्री सेल्सियस होगा।
IPL 2021-DC VS PBKS जाने आज कौन से टीम जित सकते हे ?
संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली
- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (C & WK), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रवि अश्विन, कैगिसो रबाडा, टॉम कुरेन / एनरिच नॉर्टजे, अवेश खान बेंच: शिम्रोन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, ललित यादव, शम्स मुलानी, एक्सर पटेल, टॉम कुरेन / एनरिच नॉर्जे, अनिरुद्ध जोशी, विष्णु विनोद, सैम बिलिंग्स, रिपाल पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, उमेश यादव
पंजाब किंग्स
- केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन / रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह बेंच: मनदीप सिंह, दाउद मालन, सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, फाबियन एलन, हरप्रीत बराड़, सौरभ कुमार, प्रभसिमरन सिंह, मुरसान अश्विन / रवि बिश्नोई, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, उत्कर्ष सिंह
मैच के संभावित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
- केएल राहुल - पंजाब किंग्स केएल राहुल आखिरी गेम में रवींद्र जडेजा की सीधे हिट के बाद रन आउट हुए। राहुल के पास राजधानियों के मुकाबले शानदार रिकॉर्ड नहीं हैं, उन्होंने 154.01 की औसत और स्ट्राइक रेट से केवल 211 रन बनाए हैं। लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि वानखेड़े स्टेडियम में उनका औसत 78.75 है, डीसी ने उन्हें गेंदबाजी करते हुए किसी भी तरह से उनके गार्ड को नहीं छोड़ा।
मैच का संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
- कगीसो रबाडा- दिल्ली की राजधानियाँ पंजाब के बल्लेबाजों ने ज्यादातर कगिसो रबाडा को मुश्किल में डाला। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 18 ओवर में उनके खिलाफ आठ विकेट झटके। 7.11 की उनकी अर्थव्यवस्था बताती है कि वह कई रन भी नहीं देती। आखिरी मुकाबले में उन्हें मॉरिस ने दो छक्के मारे, लेकिन उन्होंने संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के विकेट भी लिए।
IPL 2021-DC VS PBKS जाने आज कौन से टीम जित सकते हे ?