चिचोली : एस आई आर के अंतर्गत मतदाता सूची का वाचन किया गया
Sun, Dec 14, 2025
मध्य प्रदेश के चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र क्रमांक 191 शासकीय माध्यमिक शाला आलमगढ़ मैं आज बी एल ओ
तेजी लाल वारकड़े ने बताया कि एस आई आर सर्वे के बाद मतदाता सूची से कल 38 नाम हटाए गए हैं। इसमें 17 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है और 23 ऐसे व्यक्ति हैं जो यहां से स्थानांतरण हो गए हैं अर्थात कुछ लड़कियां जिनके विवाह होकर यहां से दूसरी जगह चली गई है। ऐसे कलर 30 व्यक्ति हैं जिनका आज विमोचन करना है और अगर कोई दावे अपप्ति लगता है तो वह लेना है। इस मौके में सभी राजनीतिक पार्टियों के बूथ एजेंटऔर बी एल ओ उपस्थित रहे। माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक किशोरी लाल उईके और साला समिति के अध्यक्ष अकरम पटेल की उपस्थित रहे।
चिचोली : पिकअप में घुसी मोटरसाइकिल तीन लोग गंभीर घायल।
Sun, Dec 14, 2025
बैतूल चिचोली के थाना चिचोली अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ में एक तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल अपने सामने जा रही पिकअप में घुस गई। मोटरसाइकिल चालक और उसके साथ बैठे दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। प्रत्यक्ष दर्शन द्वारा बताया गया कि पिकअप ड्राइवर साइट कट रही थी चौराहा होने के कारण तभी अचानक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पीछे से आकर पिकअप में घुस गई। मोटरसाइकिल चालक आलमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। वही उसके साथ बैठे दो व्यक्ति महुढना के बताए जा रहे हैं। पिकअप चिचोली निवासी कोई व्यापारी की बताई जा रही है। सभी घायलों को 1033 से चिचोली अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
बैतूल : बिजादेही पुलिस की बड़ी सफलता अवैध शराब से भरी टवेरा वाहन एवं दो आरोपी को क्या गिरफ्तार
Sat, Dec 13, 2025
बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले बिजादेही थाना के द्वारा मुखबीर की सूचना पर बल्लौर की तरफ जा रही टवेरा एमपी 13 जेड एच 2266 में अवैध शराब भरकर जा रहे थे तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर टवेरा वाहन एवं दो आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी महेंद्र कटारे पिता मदन कटारे उम्र 43 वर्ष दूसरा आरोपी गजराज सिंह पिता किशोर सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी चिचोली को गिरफ्तार किया है उनके पास से देसी सफेद क्वार्टर की पांच पेटी बियर कैन दो पेटी पावर बियर पांच पेटी गोवा के क्वार्टर चार पेटी कल अवैध शराब 144 नग कीमत 59110 रुपए वहां की कीमत ₹5 लाख रूपया जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133 /25 धारा 34 / 2 आबकारी एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया मुख्य भूमिका 1 निरीक्षक आर के मीणा 2 गया प्रसाद बिल्लौरे 3 सउनि अवधेश वर्मा 4 पृ,आर 377 परशुराम देवड़ा 5 पृआर112 अजीत मवासे 6 आर 382 ऋषि राज राठौर 7 आर 578 मनीराम 8 सैनिक 178 राजकुमार यादव के हम भूमिका रही